CG IAS Transfer 2025: Big administrative change...! List of transfer of 41 IAS released... Collectors of many districts changed... See Jumbo List hereDeputy Collectors Suspended
Spread the love

रायपुर, 20 फरवरी। CG Transfer Breaking : नगरीय क्षेत्र में आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। एक सप्ताह के भीतर तबादले की दूसरी सूची जारी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव और सात उप सचिवों की जिम्मेदारियों में बदालव किया है।

जिन अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें दो अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं। वहीं अवर सचिवों और अनुभाग अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को नए विभागों का प्रभार दिया गया है, वहीं दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिवों को एक-एक विभाग से मुक्त कर दिया गया है।

तबादला लिस्ट