Chakubaji: Tension after a fight between two students...! Cars burnt, many shops vandalised... watch the video hereChakubaji
Spread the love

राजस्थान, 16 अगस्त। Chakubaji : दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।

गाड़ियां फूंकी, मॉल में भी तोड़-फोड़

इस दौरान बाजार बंद कराकर आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी। माहौल खराब होने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। दूसरी ओर उदयपुर के डीएम अरविंद पोसवाल ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इधर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उदयपुर डीएम अरविंद पोसवाल ने शहर में धारा 163 लागू कर दी है।

एहतियात के तौर पर इन इलाकों में भारी पुलिस तैनात हैं। पुलिस ने हमलावर स्टूडेंट और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी। साथ ही एक मॉल में घूसकर भी तोड़-फोड़ किए जाने की बात सामने आई है। प्रशासन का दावा है कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। 

उदयपुर में क्यों भड़की हिंसा

उदयपुर में ताजा भड़की हिंसा के पीछे दो स्कूली छात्रों के बीच हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है। दरअसल शुक्रवार सुबह उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी कहासूनी के बाद चाकूबाजी हो गई। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र का नाम देवराज बताया जा रहा है.

हमले के बाद आरोपी छात्र स्कूल से फरार हो गया। चाकूबाजी की सूचना पर सूरजपोल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चाकू बाजी की घटना के बाद स्कूल और इलाके में दहशत का माहौल हो गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। फिर बाजार बंद कराते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की।

चेतक सर्किल, हाथीपोल सहित कई इलाकों में तनाव

मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े और चाकूबाजी के बाद तनाव के हालात हो गए। बताया गया कि सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला किया था। घायल स्टूडेंट एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा कर जमकर विरोध प्रदर्शन (Chakubaji) किया।