नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक शख्स ने ऑनलाइन चिकन विंग्स मंगवाया. डिलीवरी के बाद जब उसने पैकेट खोला तो वह हैरान रह गया। पैकेट में सिर्फ चबाई हुईं हड्डियां बची थी। ऐसा लग रहा था कि उसे किसी ने खा कर वापस पैक कर दिया (Online Food Order) है। शख्स को पैकेट के साथ एक चिट्ठी भी मिली।
चिट्ठी में माफीनामा था। यह चिट्ठी डिलीवरी बॉय ने लिखी थी. चिट्ठी में लिखा था- हम बहुत भूखे थे और टूट चुके थे। शख्स ने इस बारे में टिकटॉक पर एक वीडियो जारी कर (Online Food Order) बताया है।
@thesuedeshow नाम के एक यूजर ने वीडियो में खाए हुए चिंकन विंग्स को दिखाया। इसके साथ ही एक चिट्ठी भी थी जिसमें बताया गया था कि चिंकन विंग्स को उनके डिलीवरी बॉय ने खा लिया (Online Food Order) है।
टिकटॉकर ने वीडियो में कहा- मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैंने चिकन विंग्स ऑर्डर किया था और पैकेट में मुझे सिर्फ हड्डियां मिल रही हैं। आपने नोटिस किया कि मेरे फ्राइज भी गायब हैं और यहां एक चिट्ठी पड़ी है। हालांकि, उनका ड्रिंक उन तक सही सलामत पहुंच गया था।
इस वीडियो को अगस्त में पोस्ट किया गया था। अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख 30 हजार बार देखा जा चुका है। शख्स ने वीडियो में बताया है कि उनके ड्रिंक को किसी ने छुआ तक नहीं था। डिलीवरी बॉय ने चिट्ठी में यह भी बताया है कि उसने आखिर शख्स का ऑर्डर क्यों खा लिया था।
चिट्ठी में लिखा- मुझे माफ कीजिएगा मैंने आपका खाना खा लिया है। मैं टूट चुका हूं और भूखा हूं। मान लीजिएगा कि मेरे खाने के लिए आपने पैसे दिए हैं। मैं इस जॉब को अब छोड़ने जा रहा हूं। चिट्ठी के आखिर में लिखा था- Your Door Dash Guy।
वीडियो में शख्स ने कहा- मुझे अब इसके साथ क्या करना चाहिए मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है? मैं दोबारा ऑर्डर करने जा रहा हूं। कमेंट में कई लोग शख्स को तरह-तरह के एडवाइस देते दिखे।