First encounter of a notorious criminal in Chhattisgarh's government...! He was absconding in Durg for 4 monthsChhattisgarh
Spread the love

दुर्ग, 08 अक्टूबर। Chhattisgarh की साय सरकार के कार्यकाल में कुख्यात बदमाश का पहला एनकाउंटर हुआ है। दुर्ग में चार महीने से फरार चल रहे गोलीकांड के आरोपी अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई हुई थी, जवानों को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान वो मारा गया।

बता दें कि 25 और 26 जून 2024 को दो पक्षों के विवाद में भिलाई थाना क्षेत्र में आरोपी आमित जोश ने तीन लोगों पर गोली चला दी थी। गोलीकांड में दो लोगों को गोली लगी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया था। इसी बीच दुर्ग पुलिस को आज शाम सूचना मिली कि अमित जोश भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम के पीछे पहुंचा हुआ है।

क्राईम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी मारा गया। अमित पर अलग अलग थानों में 60 से ज्यादा मामले दर्ज है। अमित जोश की दहशत से आम लोग ही नहीं बल्कि दुर्ग पुलिस भी परेशान थी। आरोपी सेक्टर 6 का निवासी था और जिले का चर्चित बदमाश था।