Chhattisgarh Exit Poll 2023: Tight fight in Chhattisgarh...! Results are coming... see how many seats are there between Congress and BJP.Chhattisgarh Exit Poll 2023
Spread the love

नई दिल्ली, 30 नवंबर। Chhattisgarh Exit Poll 2023 : तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। इन चुनावी राज्यों में एक प्रदेश छत्तीसगढ़ भी है, जहां दो चरणों में वोटिंग हुई थी।

वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था। यहां फेज-1 में 20 सीटों पर चुनाव हुए थे, तो वहीं फेज 2 में बाकी बची 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजों से पहले सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी दोनों में हलचल है। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटे हैं, इनमें कांग्रेस का दावा है कि वह 75 सीटें जीतेगी। India Today Axis My India के exit poll में देखें कैसा रहने वाला है चुनावी हाल-

Exit Poll के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। ताजा आए आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सामने आया है कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस को 36 से 46 सीटों पर भाजपा को जीत मिल सकती तो वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटों पर जीत मिल सकती। इसमें भी अन्य को जो सीटें मिल सकती हैं उनके आंकड़े 1 से 5 तक हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट

Exit Poll के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को टाइट फाइट मिल रही है। यहां कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है, तो वहीं बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि यहां 7 व 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर वोटिंग हुई थीं।

भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर नहीं

छत्तीसगढ़ के Exit Poll में जिस तरह के नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक, कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, लेकिन एक महीने पहले बीजेपी को काफी बढ़त मिलती दिख रही है।
मतदान की तारीख और इस प्रकार कांग्रेस को भाजपा पर बहुत कम बढ़त हासिल है।

BJP के घोषणापत्र ने लोगों को किया आकर्षित

महिलाएं (Chhattisgarh Exit Poll 2023) और किसान।
विवाहित महिलाओं को 12,000 रुपये प्रति वर्ष।
एलपीजी सिलेंडर रु. गरीबों को 500 रु।
रु. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10,000 रु।
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी।

You missed