रायपुर, 23 मार्च। Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश होगी। हालांकि कलके बाद मौसम साफ होना शुरू जायेगा। आज प्रदेश में दो दिन से बदले हुए मौसम में कई स्थानों पर अंधड़ के साथ तेज बारिश हुई। सक्ती में जहां जोरदार बारिश हुई, तो वहीं कोरबा में वज्रपात से दो लोगों की जान चली गयी।
इससे पहले शनिवार को द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी व बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में शंकरगढ़, जशपुरनगर में 5, सूरजपुर में 4, कांसाबेल, भैयाथान, बागबाहरा, अंतागढ़ व दौरा कोचली में 3-3 सेमी पानी गिरा। इसी तरह कुसमी, मैनपाट, पटना, बगीचा, तमनार, कुनकुरी, मनोरा, हसौद, सामरी, बैकुंठपुर, धर्मजयगढ़, बैकुंठपुर, माना समेत कई इलाकों में 2-2 सेमी बारिश हुई।
बता दें कि राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, कोंडागांव, अंबिकापुर, बलरामपुर समेत की जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चल सकता है। वहीं 23 मार्च से मेघ गर्जन की गतिविधि में कमी आने की संभावना है, जिससे मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगेगा।
राजधानी में रात में कहीं-कहीं बूंदबांदी हुई। दिनभर बादल छाए रहे इसलिए अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है। बादल व बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से राहत मिली है।
राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहां पारा 37.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में तेज अंधड़, वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार, प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।