Spread the love

धनचंगड़ा, 11 मार्च| Children Committed Suicide : नयागढ़ जिले के धनचंगड़ा गांव में सोमवार को दो बच्चों की कथित रूप से सुसाइड की घटना से सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि दो नाबालिग भाइयों ने तब जान दे दी जब उन्होंने अपने पिता की दूसरी शादी की बात सुनी।

दोनों बच्चों का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। यह घटना तब हुई जब उनके पिता को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिला और प्रस्ताव मिलने के ठीक एक दिन बाद दोनों बच्चे मृत पाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों ने सुसाइड नही ंकिया है उनकी हत्या की गई है।

बच्चों की मां की पहले ही हो गई थी मौत

मृतक बच्चों के पिता का नाम प्रकाश मोहंती है, बच्चों की मां यानी मोहंती की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे थे, जिनकी उम्र 14 और 11 साल थी। रविवार को प्रकाश को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिला था लेकिन आज  उनके दोनों बच्चे मृत पाए गए हैं।

प्रकाश के पिता, अच्युत मोहंती ने पुलिस को बताया कि उनके पोते पिता की दूसरी शादी की खबर से आहत थे और उन्होंने खुदकुशी कर (Children Committed Suicide)ली। लेकिन गांव के कुछ लोग इस पर संदेह जता रहे हैं और उनका मानना है कि बच्चों की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। 

पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही फतेगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लिया और प्रकाश मोहंती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। नयागढ़ की पुलिस अधीक्षक ने कहा,”हमें सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़कों के शव धनचंगड़ा गांव में बरामद हुए हैं। हमारी पुलिस टीम और वैज्ञानिक टीम मौके पर मौजूद हैं।

ग्रामीणों को हत्या का शक

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों को प्रकाश मोहंती पर शक है, इसलिए हमने उन्हें हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने (Children Committed Suicide)आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या फिर किसी ने इन मासूमों की हत्या कर दी है।