जयपुर। राजस्थान के रामसिंहपुर इलाके के एक गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। एक बच्चे को बचाने के लिए सभी बच्चे बारी-बारी से पानी में उतरते चले गए। जिसके बाद सबकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक एक छोटे जलाशय के पास ही गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इनमें से पांच बच्चे जिनकी उम्र 8 से 13 साल की थे, आपस में भाई-बहन थे। सभी गुड्डी पूजन के लिए गए हुए थे। अचानक इनमें से एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।
उसे पानी में डूबता देख उसके भाई-बहन भी बचाने के लिए पानी में उतरते चले गए और सभी की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे को देख आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक इन मासूम बच्चों की सांसें थम चुकी थी।
इधर हादसे की सूचना जैसे ही बच्चों के परिजनों को लगी वे सुधबुध खोकर सीधे घटना स्थल पर पहुंच गए। बच्चों का शव देख परिजनों का हाल बुरा हो गया और इन बच्चों की माताओं को कई बार चक्कर आ गया। गांव में जिसने भी यह दृश्य देखा उसका कलेजा फटा का फटा रह गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा है – “मृतक बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं उन्हे ये दुख सहने की शक्ति दें।“