मुंबई, नवप्रदेश। चिन्मयी और राहुल साउथ सिनेमा के मोस्ट लविंग और एडोरेबल कपल में शुमार (Chinmayi-Rahul) किए जाते हैं। चिन्मयी और राहुले ने साल 2014 शादी रचाई थी।
शादी के 8 सालों बाद दोनों की जिंदगी में इतनी बड़ी खुशी आई है। जिंदगी के इस नए चैप्टर का आगाज करके कपल बेहद खुश है। फैंस भी कपल को ढेर सारी बधाइयां (Chinmayi-Rahul) दे रहे हैं।
सिंगर ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बंप की फोटोज फैंस संग शेयर नहीं की थी। सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को जानकारी भी नहीं (Chinmayi-Rahul) दी थी। ऐसे में कपल ने जैसे ही अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की गुड न्यूज शेयर की तो कई लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि क्या कपल के बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है।