CM Cabinet End : साय कैबिनेट की बैठक खत्म…!  4 घंटे तक चला मंथन…इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…देखें सिलसिलेवार बड़े फैसले

Spread the love

रायपुर, 24 जनवरी। CM Cabinet End : छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने हर बुधवार को कैबिनेट की परंपरा शुरू की है। इसी कड़ी में आज शाम महानदी भवन में कैबिनेट की संपन्न हुई। इस बैठक में मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया।

पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को आकार दिया गया था। जिसमें राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित में बड़ा फैसला लिया गया था। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट की अवधि को पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था।

छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा के द्वितीय सत्र फरवरी-मार्च 2024 हेतु माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

बजट अनुमान वर्ष 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी।

छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है।

इस संशोधन में ‘जिला न्यायाधीश‘ को ‘प्रधान जिला न्यायाधीश‘ और ‘अपर जिला न्यायाधीश‘ को ‘जिला न्यायाधीश‘ करने का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह ‘व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग‘ को ‘व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी‘ तथा ‘जिला न्यायालय‘ को ‘प्रधान जिला न्यायालय‘ से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है।

माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है।