रायपुर, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट कार्यक्रम की कड़ी में उन्होने आज बिलासपुर संभाग कार्यक्रम का आगाज (Bhent Mulakat) किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत उन्होने गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले से की। सीएम का मरवाही विधानसभा के दौरे के दौरान वहां को लोगों ने उन्हे गमछा व चरखे से काते गए सुत धागा को पहनाकर स्वागत (Bhent Mulakat) किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही में भेंट-मुलाक़ात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुँचे और पारंपरिक विधि-विधान से देवी माँ की पूजा-अर्चना (Bhent Mulakat) की। मुख्यमंत्री ने माता नागेश्वरी देवी से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यहाँ नागेश्वरी देवी की प्रतिमा स्वयंभू प्रकट हुई हैं। वहीं पुरातात्विक दृष्टि से लगभग 10वीं शताब्दी की बतायी जाती हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देवी माँ के दर्शन व पूजन-अर्चन के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब, नीम और पीपल का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया।