कोरबा। कोरबा के कुसमुंडा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। कोयलाअंचल में हुए इस डबल मर्डर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एसईसीएल कर्मचारी की पत्नी और बेटी की लाश खून से लथपथ बाथरूम में मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची है और डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच में लगी हुई है।
घटना कुसमुंडा के एसईसीएल इलाके में हुई है। जहां आदर्शनगर में स्थित एसईसीएल खदान में नियोजित कर्मचारी आरके दास की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई है।
पुलिस की शुरूआती जांच में अब तक शक की सुई करीबियों पर टीकी हुई है। हालांकि पुलिस पुलिस अभी जांच में लगी हुई है।