Complaint Breaking: Case registered against Agriculture Minister's son late night...threatened on social media...see screenshotComplaint Breaking
Spread the love

हरदा, 03 दिसंबर। Complaint Breaking : कृषि मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल पर सिटी थाना में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एफआईआर दर्ज की गई। पूर्व विधायक व कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रामकिशोर दोगने की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सुदीप पर भादंसं की धारा 188, 507 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

खुली धमकी की शिकायत

पूर्व विधायक दोगने ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल को लिखित शिकायत कर बताया था कि मंत्री पुत्र सुदीप पटेल ने मतगणना दिनांक को गणना अभिकर्ता, आम जनमानस को सोशल मीडिया ग्रुप पर खुली धमकी दी। शिकायत के साथ संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप के स्क्रीनशाट की छायाप्रति भी संलग्न कर भेजी गई। शिकायत में बताया गया कि सुदीप ने सोशल मीडिया ग्रुप पर उनके कार्यकर्तओं को भड़काने का काम किया।

मतगणना स्थल से दूर रहने का आरोप

सुदीप पर खुली धमकी का आरोप है। दोगने ने शिकायत (Complaint Breaking) में यह भी कहा कि सुदीप अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। यदि सुदीप मतगणना स्थल पर रहे तो गंभीर अपराधिक घटना घटित हो सकती है। इसके अलावा भी दोगने ने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया ग्रुप पर सुदीप पटेल द्वारा लिखी गई बातों का जिक्र किया है। इसके बाद सुदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।