Congress chief spokesperson Supriya Shrinet called terrorist Naxalites 'martyrs'...listen to the shameful VIDEOCongress
Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल। Congress : कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया। इसमें नक्‍सलियों के कुछ बड़े कमांडर भी शामिल हैं। राज्‍य सरकार इसे सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बता रही है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक जवानों की सराहना कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इसे फर्जी मुठभेड़ बता रही है।

इस मुठभेड़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले सवाल खड़ा किया। कहा कि बीजेपी की सरकार में फर्जी मुठभेड़ होते हैं। हालांकि 24 घंटे के भीतर ही उन्‍होंने अपना बयान बदल दिया। बघेल ने जवानों की इस उपलब्धि पर न केवल बधाई दी बल्कि इसे अपनी सरकार की नीतियों की सफलता बताया। साथ ही सफाई दी कि मैं ने कांकेर की घटना को फर्जी नहीं कहा था। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने भी फर्जी मुठभेड़ वाले भूपेश बघेल के बयान का समर्थन किया है। बैज ने कहा कि वो (भूपेश बघेल) राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हरे हैं उनके अपने सूचना तंत्र हैं ऐसे में अगर वे मुठभेड़ को फर्जी कह रहे हैं तो निश्चित रुप से इसकी जांच होनी चाहिए।

सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान

अब इस मामले में Congress की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान सामने आया है। सुप्रिया का यह बयान सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है। इसमें सुप्रिया से कांकेर में नक्‍सली मुठभेड़ और बघेल के बयान के संदर्भ में सवाल किया गया है। पूछा गया कि बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। इस पर सुप्रिया ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए… मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए। और उन सब लोग जो शहीद हुए…कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं….उन सबको हमारी संवेदना है। इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *