रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को 3 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद आज उनकी हालत में सुधार है। रायपुर के अस्पताल में अभी उनका उपचार चल रहा है और अस्पताल की टीम की देखरेख में है।
चिकित्सकों के अनुसार उन्हें फिलहाल विशेष देखरेख की जरूरत हैं और उनकी हालत में पहले से सुधार आया है। वहीं दूसरी ओर विधायक की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद रायपुर के कई कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेते दिखे।
अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार विधायक बृहस्पत सिंह के एंजियोग्राफी के बाद स्पष्ट हो गया था कि उन्हें गंभीर रूप से दिल का दौरा पड़ा था। लगातार उपचार व चिकित्सकों की देखरेख में अब उनकी हालत में सुधार हैं और उनका स्वास्थ्य स्टेबल बना हुआ