नई दिल्ली, 05 अगस्त। Coup in Bangladesh : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है। छात्रों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है जिससे प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है और अब वो देश छोड़ चुकी हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है।
इधर, बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया में कहा जा रहा है कि हसीना भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने कहा है कि हसीना एक सुरक्षित जगह पहुंच गई हैं।
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ भारत रवाना हो चुकी है।
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना बंगभवन (प्रधानमंत्री आवास) से सोमवार को एक सैन्य हेलिकॉप्टर से करीब 2:30 मिनट पर अपनी बहन शेख रेहाना के साथ सुरक्षित स्थान पर रवाना हुईं। सूत्रों के मुताबिक, वो भारत के पश्चिम बंगाल जा रही हैं।’ इसी बीच समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, शेख हसीना और शेख रेहाना ‘सुरक्षित जगह’ पर पहुंच चुकी हैं।
देश छोड़ने से पहले स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं हसीना
बांग्लादेशी अखबार ने बताया कि शेख हसीना देश छोड़ने से पहले विदाई स्पीच रिकॉर्ड करना चाहती थीं। हांलांकि, स्थिति ऐसी बनी कि भाषण की तैयारियों के बीच ही उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। बांग्लादेशी अखबार की रिपोर्ट में लिखा गया, ‘लेकिन स्थिति ऐसी बन गई कि उन्हें स्पीच रिकॉर्ड करने का अवसर ही नहीं मिला और अचानक देश छोड़ना पड़ा।’
देश छोड़ने के लिए सेना ने दिया 45 मिनट का अल्टीमेटम
बताया जा रहा है कि देश की सेना ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था। हसीना चाहती थीं कि वो विदाई भाषण रिकॉर्ड करें लेकिन अल्टीमेटम के चलते वो ये नहीं कर पाईं और उन्हें देश से भागना पड़ा।
सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
इसी बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने देश को संबोधित किया है। अपने संबोधन में हिंसा रोकने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा है कि हिंसा में मृत लोगों का न्याय किया जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘हम आपकी मांगे पूरी करेंगे, संघर्ष से दूर रहिए. हमने आज सभी पार्टी के नेताओं से बात की है।’
बंगबंधु की मूर्ति पर चले हथौड़े
शेख हसीना के प्रति प्रदर्शनकारियों के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर हमला कर दिया। बांग्लादेश से सामने आए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी बंगबंधु की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े चलाते दिख रहे हैं। हसीना शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं।
पीएम आवास में भी घुसे प्रदर्शनकारी
रविवार को बांग्लादेश में छात्रों और सरकार समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। सोमवार 5 अगस्त को कर्फ्यू के बीच एक बार फिर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए।
इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हिंसा शुरू(Coup in Bangladesh) हो गई। पुलिन ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड दागे। इसके बाद प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि वो पीएम आवास में घुस गए और वहां आगजनी, तोड़-फोड़ की।