पाली,14 जुलाई। Couple Jumped From Bridge : राजस्थान के पाली से एक दिल दहला देने वाली VIDEO सामने आई है। यहां के गोरमघाट रेलवे पुल पर पति-पत्नी फोटोशूट कर रहे थे तभी अचानक से पुल पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए दोनों पुल से छलांग लगा दी। पुल की ऊंचाई करीब 90 फीट बताई जा रही है। इस हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति को जोधपुर रेफर किया गया है, वहीं घायल पत्नी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहन-बहनोई की निकल गईं चीखें
घायल पति-पत्नी का नाम राहुल मेवाड़ा (22) और जाह्नवी (20) बताया जा रहा है जो कि बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) के रहने वाले थे और शनिवार को बाइक से गोरमघाट घूमने गए थे। इस दौरान जाह्नवी की बहन और बहनोई भी उनके साथ थे। जैसे ही जाह्नवी-राहुल ने पुल से छलांग लगाई बहन-बहनोई की चीखें निकल गईं।
बहन-बहनोई ने भागकर बचाई जान
हादसे से पहले जाह्नवी के बहन-बहनोई भी पुल पर खड़े थे और राहुल और जाह्नवी के फोटो क्लिक कर रहे थे, लेकिन ट्रेन को देखकर वह समय रहते पटरी से उतरने में कामयाब रहे। जाह्नवी की चचेरी बहन गायत्री ने बताया कि जाह्नवी की करीब डेढ़ साल पहले राहुल से शादी हुई थी। दो महीने पहले ही जाह्नवी को ससुराल भेजा था। इस हादसे के बाद परिवार के सभी लोग परेशान हो गए।
लोको पायलट ने लगाए ब्रेक
अजमेर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि पुल पर युवक-युवती को देखकर लोको पायलट ने ब्रेक लगाए थे। ट्रेन पुल पर रुकी भी लेकिन ट्रेन को करीब आता देख दोनों घबरा गए और पुल से कूद गए।