मुजफ्फरपुर, 28 मार्च| Couple Merriage : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में खुलेआम इश्क के नाम पर अश्लील हरकत करने का अंजाम पकड़ौआ विवाह के रूप में सामने आया है। दरअसल, यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए चुपके से भाई के ससुराल पहुंच गया। यहां से दोनों मेला घूमने चले गए। मेले में दोनों ने खूब मौज मस्ती की। इसके बाद मेले में ही लगे झूले पर बैठकर दोनों इश्क फरमाने लगे। झूले पर ही दोनों अश्लील हरकतें करने लगे।
इसी बीच ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने झूला रुकवाकर दोनों को नीचे उतारा। फिर उन्होंने लड़के की जमकर पिटाई कर दी। वहीं इस मामले की सूचना लड़की के परिवार वालों को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों की आपसी सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई।
आठ महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पूरा मामला जजुआर पंचायत के उफरौली गांव का बताया जा रहा है। गांव वालों के मुताबिक युवक विजय कुमार और लड़की रंगीली कुमारी के बीच करीब आठ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा (Couple Merriage)था। विजय के बुलाने पर रंगीली मेले में आई। यहां पर दोनों ने मेले का आनंद लिया। इसके बाद दोनों झूले पर बैठकर अश्लील हरकत करने लगे। ऐसा करते हुए ग्रामीणों ने भी देख लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने झूला रुकवा कर दोनों को नीचे उतरवाया और फिर प्रेमी की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने दोनों के घर का पता पूछकर घर वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। दोनों के परिजन जब मौके पर पहुचे तो फिर दोनों की सहमति से शादी करवा दी गई।
ग्रामीणों ने कराया पकड़ौआ विवाह
बताया जा रहा है कि रंगीली कुमारी के पिता का देहांत हो चुका है। वह काफी गरीब परिवार से आती है। रंगीली चार बहनों में सबसे छोटी है। वह ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज जाने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर फोन पर बात होने लगी। प्यार परवान पर चढ़ा और फिर उन्होंने फोन पर ही मेला घूमने का प्लान बसना।
इसके बाद मेले में दोनों की हरकतों के बाद ग्रामीणों ने दोनों की पकड़कर शादी करा दी। फिलहाल इस पकड़ौआ शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही (Couple Merriage)है। वहीं युवती की भाभी ने बताया कि नवादा गांव का युवक मेला घूमने आए था। झूले पर बैठकर दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे और वीडियो बना रहे था। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर दोनों की शादी करवा दी