बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में फिर ने नक्सलियों ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने मारपीट करने के बाद बीते रोज धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव के पास शव को फेंक दिया है।
बता दें कि 2011 से लेकर 2020 तक के एक आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जितने भी नक्सली हमले हुए, उसमें नक्सलियों से ज्यादा आम लोग मारे गए। पिछले 10 सालों में राज्य में सुरक्षाबलों ने एक तरफ 656 नक्सलियों को मार गिराया, वहीं दूसरी तरफ नक्सली घटनाओं में 736 आम लोगों की जान गई।