अयोध्या, 3 फ़रवरी| Crossed All Limits Of Cruelty : यूपी के अयोध्या जिले में एक दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि 3 आरोपियों हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने शराब के नशे में युवती हत्या की थी।
इन्होंने गांव के ही एक स्कूल में इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद इन्होंने युवती के शव को नाले के पास फेंक दिया था। पुलिस अब तीनों आरोपियों को रिमांड पर (Crossed All Limits Of Cruelty)लेगी। , ब्लाइंड केस को चार टीम ने मामले का किया खुलासा, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।
बता दें कि 22 साल की युवती का शनिवार को शव बरामद हुआ है। उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ, उसके हाथ-पैर बांधे हुए थे। युवती की बेरहमी से हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था।
धार्मिक आयोजन में जाने की कही थी बात
मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के मुताबिक युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश (Crossed All Limits Of Cruelty)की। परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवती की सक्रियता से तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति कर रही थी।
निकाल ली गई थीं आंखें
शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला। उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों के मुताबिक, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई (Crossed All Limits Of Cruelty)गईं।
उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया। परिजनों ने बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था, उसकी आंखें निकाल ली गई थीं, हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे व कपाल पर गंभीर जख्म के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।