Custom Milling Scam Case : सबसे चर्चित और VIP अपराधी…! टुटेजा-त्रिपाठी-अनवर ढेबर अब रहेंगे अलग-अलग जेलों में…जानें पूरी वजह

Spread the love

रायपुर, 22 अक्टूबर। Custom Milling Scam Case : आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों को अलग-अलग जेलों में रखने के आदेश दिए हैं। इनमें आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल, अनिल टुटेजा को कांकेर जेल और ए पी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कोर्ट ने इस वजह से सुनाया फैसला

इसके अलावा, कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं। यह फैसला ईडी की विशेष कोर्ट ने रायपुर जेल में एक साथ रहकर सिंडिकेट चलाने और वीआईपी ट्रीटमेंट की मिली शिकायत पर ईडी के आवेदन के बाद सुनाया है।