नई दिल्ली, 2 मई। Cute Video Of Elephant : मां की ममता का कोई मोल नहीं होता, चाहे वह इंसान हो या जंगल का कोई प्राणी। एक ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे को सुबह-सुबह प्यार से जगाते हुए नजर आ रही है।
यह नजारा इतना प्यारा है कि इसे देखकर हर किसी का दिन बन जाए। यह वीडियो जंगल की सुंदरता और मां-बच्चे के रिश्ते की मासूमियत को बखूबी दर्शाता है|
दिल को छू लेगा यह वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा हाथी का बच्चा जमीन पर लेटा हुआ है, शायद वह सुबह की आलस भरी नींद में खोया हुआ है। तभी उसकी मां, यानी हथिनी, अपनी सूंड से उसे प्यार से सहलाती है और धीरे-धीरे उसे उठाने की कोशिश करती (Cute Video Of Elephant)है। हथिनी को ऐसा करता देख ऐसा लग रहा जैसे वह अपने बच्चे को कह रही हो, “उठो बेटा, सुबह हो गई!”
बच्चा पहले तो थोड़ा नखरे करता है, लेकिन मां के बार-बार जगाने की वजह से उसे उठना ही पड़ता है और वह आखिरकार अपनी मां के कहने पर सुबह-सुबह उठ जाता है। यह वीडियो ठीक वैसा ही है जैसे हम इंसानों की मां स्कूल जाने के लिए हमें हर सुबह बिस्तर से उठाया करती थी।
मां तो मां होती है, चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर
यह वीडियो हमें बताता है कि मां का प्यार हर प्रजाति में एक जैसा ही होता है। चाहे वह इंसान हो, जानवर हो या फिर राक्षस ही क्यों ना हो। वीडियो को देख ऐसा लग रहा जैसे इंसानों में मां अपने बच्चे को सुबह स्कूल के लिए तैयार करती है, वैसे ही यह हथिनी भी अपने बच्चे को दिन की शुरुआत के लिए तैयार कर रही (Cute Video Of Elephant)है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “सारी मां एक जैसी होती हैं, चाहे इंसान हो या हाथी। वीडियो दिल को छू गया।” दूसरे ने लिखा- “यह देखकर मेरी मां की याद आ गई, जो मुझे हर सुबह प्यार से जगाती थीं।” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.realshit.gyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है|