Spread the love

नई दिल्ली, 14 जनवरी| Dance In Shok Sabha : आज तक आपने लोगों को खुशी के मौकों पर नाच-गाना करते देखा होगा। लेकिन इस बदलते भारत में हमारी संस्कृति भी बहुत तेजी से बदल रही है। लोग आज कल अपने प्रियजनों की मौत के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाने लगे हैं।

मेहमानों के लिए दावत के साथ-साथ DJ की धुन पर बार गर्ल्स के डांस की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इसी वाकये को बयां करता सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शोक श्रद्धांजली सभा में DJ पर बार गर्ल्स को नचवाया जा रहा है।

श्रद्धांजली सभा पर नचाई गई लड़की

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के लोगों ने बड़े से हॉल में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया है। इस सभा में मृतकों को श्रद्धांजली देने के लिए मेहमान भी आए हुए (Dance In Shok Sabha)हैं। सामने बने एक स्टेज पर श्रद्धांजली सभा का पोस्टर लगा हुआ है और उस पर मृतकों की तस्वीर भी छपी हुई है।

स्टेज पर एक बार गर्ल बॉलीवुड गाने ‘ले ले लेले मजा ले, ले ले लेले मजा ले…’ पर अपनी पतली कमर लचकाते हुए डांस कर रही है। उसके इस मदहोशी भरे डांस का मजा लेने के लिए मेहमान स्टेज के सामने कुर्सी लगाए बैठे हैं और बार गर्ल के डांस का जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए खूब मजे

इस वडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया (Dance In Shok Sabha)है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो पर एक से एक मजेदार कमेंट किए हैं।

जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा डांस देखकर तो मरने वालों की आत्मा ही तृप्त हो गई होगी। दूसरे ने लिखा- कैसे लोग हैं, कैसे उनके संस्कार हैं, ना जाने कैसा वो शहर होगा जहां ये सब होता है। कलयुग घोर कलयुग। तीसरे ने लिखा- ये श्रद्धांजली कम रंगारंग कार्यक्रम ज्यादा लग रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by ghantaa (@ghantaa)