Dead Bodies in E-Rickshaw: Shameful...! A pile of dead bodies is being carried in e-rickshaws like this... This video is going viral on social media... Watch hereDead Bodies in E-Rickshaw
Spread the love

बुलंदशहर, 15 जुलाई। Dead Bodies in E-Rickshaw : यूपी के बुलंदशहर में शवों के साथ बेकद्री का मामला सामने आया है। यहां एक ई-रिक्शा में शव को लेकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में इस लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं लोग इसको लेकर सवाल भी उठा रहे है। हालांकि एक जनता की आवाज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शवों को ई-रिक्शा पर रखकर ले जा रहे हैं। ई-रिक्शा के पीछे बाइक पर दो युवक भी चल रहे हैं। इस दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बाइक सवारों से पूछ रहे हैं कि शव को इस तरह से क्यों ले जा रहे हो? क्यों उनको एंबुलेंस नहीं मिली? हालांकि लोगों के इन सवालों का युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया। जैसे ही ई-रिक्शा चालक को इन बात की भनक लगती है कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है वह रिक्शा की स्पीड बढ़ा लेता है।

कार्रवाई की जाएगी

हालांकि लोग दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो बुलंदशहर के नगर क्षेत्र का है। लेकिन पिछले 2 दिन से जिले में कोई लावारिस लाश नहीं मिली है। शव के साथ कोई पुलिसकर्मी भी नहीं है। जिस तरह से शव को पैक किया गया था उसे देखकर लगता है कि शव का पोस्टमाॅर्टम हुआ था। मामले में कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं CMO विनय कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा डिमांड करने पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाती है।