Spread the love

मालकानगिरी, 11 फरवरी। Dead Bodies Of Girl Students : ओड़िशा के मालकानगिरी जिले के बिलिगुड़ा गांव के पास एक जंगल में शनिवार सुबह दो लापता छात्राओं के शव पेड़ से लटके मिले। ये दोनों छात्राएं कक्षा 7वीं की थीं और दो दिन से लापता थीं। मृतकों की पहचान एमवी 72 गांव निवासी 12 साल की ज्योति हलदर और एमवी 126 गांव निवासी 13 साल की मनीद्रा सोड़ी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, टिमिर हलदार की बेटी ज्योति और वागा सोड़ी की बेटी मनीद्रा  गुरुवार को स्कूल गई थीं, लेकिन घर वापस नहीं (Dead Bodies Of Girl Students)लौटीं। परिवारों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एमवी 79 थाना में दर्ज कराई थी। 

शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाओं ने स्कूल से करीब तीन किमी दूर जंगल में एक आम के पेड़ से दोनों के शव लटके देखे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई।

मुंह से निकल रहा था खून  

एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार ” पिछले गुरुवार से लड़कियों के लापता होने के कारण उनके माता पिता ने एमवी 79 थाने में शिकायत दर्ज करवाई (Dead Bodies Of Girl Students)थी। आज सुबह छात्राओं के शव पेड़ से लटके मिले हैं। घटनास्थल पर स्कूल के कपड़े और बैग मौजूद हैं।

लाशों के मुंह से खून बह रहा है। हम प्रशासन और सरकार से गुहार लगाते हैं कि इस घटना की जल्द से जल्द जांच पूरी की जाए और जिसने भी किसी तरह का अपराध किया है उसे सख्त से सख्त दंड दिया जाए। “

मलकानगिरी एसडीपीओ सचिन पटेल और एमवी 79 पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर चुकी (Dead Bodies Of Girl Students)है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।