Death by Eating Momos: A shocking incident... a young man died after eating too many momos... heard what the doctor said...?Death by Eating Momos
Spread the love

गोपालगंज, 17 जुलाई। Death by Eating Momos : बिहार के गोपालगंज जिले एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की दोस्तों से शर्त के दौरान ज्यादा मोमोज खाने से मौत हो गई। उसके पिता ने मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया है। दरअसल, गुरुवार को दोस्तों के एक ग्रुप की मौज-मस्ती और खेल-कूद जानलेवा हो गई जब दोस्ताना चुनौती के दौरान उनमें से एक की मौत हो गई।

पिता ने लगाया साजिश का आरोप

घटना सीवान जिले के बदीहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जानकारी के मुताबिक दोस्तों के साथ शर्त के चक्कर में युवक ने काफी ज्यादा मोमोज खा लिए। इसके बाद तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके पिता ने उसके दोस्तों पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान बिपिन कुमार पासवान के रूप में हुई है। वह एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर काम करता था।

दोस्तों ने जानबूझकर मोमोज खाने की रखी शर्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक बिपिन कुमार पासवान के पिता ने अपने बेटे के दोस्तों पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिपिन पासवान के दोस्तों ने जानबूझकर मोमोज खाने की शर्त पेश की और इस दौरान उनके बेटे को जहर दे दिया। गोपालगंज जिले के थावे थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि मामला सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ का है। केस को बड़हिया ट्रांसफर किया जाएगा।

मोमोज खाते-खाते हुआ बेहोश मौके पर तुरंत मौत

चश्मदीदों के मुताबिक बिपिन कु्मार पासवान हमेशा की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान गया और बाद में अपने दोस्तों से मिला। दोस्तों ने एक-दूसरे को चुनौती दी कि कौन कितना ज्यादा मोमोज खा सकता है। पासवान ने दोस्तों की सबसे ज्यादा मोमोज खाने की शर्त कबूल की और लगातार मोमोज खाने लगा। इसके थोड़ी देर बाद पासवान अचानक बेहोश हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बेहोश (Death by Eating Momos) होने से पहले तक बिपिन पासवान बड़ी संख्या में मोमोज खा चुका था। उसकी मौत के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पासवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत के मामले की जांच की जा रही है और पुलिस टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि, डॉक्टर्स का मानना है कि ज्यादा मोमोज खाने से जान जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *