Spread the love

भोपाल, 04 अगस्त। Death of Brother and Sister : राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। क्वालिटी हॉम कॉलोनी से मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दरअसल जिंदगी से परेशान होकर युवक ने अपनी दिव्यांग बहन की गला घोंटकर हत्या कर खुद ने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे। बुजुर्ग पिता ने शनिवार को दोनों के शव देखे तो बड़े बेटे को सूचना दी। इधर मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मां की मौत से दुखी बेटा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अपनी मां की मौत के बाद बेहद डिप्रेशन में रह रहा था। पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें भाई ने तनाव में रहने की बात लिखी है। पुलिस ने बताया कि क्वालिटी हाॅम में पंकज मालवीय अपने बुजुर्ग पिता महेश प्रसाद मालवीय और दिव्यांग बहन सुनीता के साथ रहते थे। सुनीता पैर से दिव्यांग थी। वहीं पंकज पेंटिंग करने का काम करता था। पंकज और सुनीता की मां का निधन 3 महीन पहले बीमारी से हो गया था। पंकज को अपनी मृतक मां से अत्यधिक लगाव था और उनकी मौत के बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा था।

डिप्रेशन में था भाई

वही पिता वृद्ध होने के कारण मां की मौत के बाद बहन की देखरेख की जिम्मेदारी पंकज पर थी। लगातार तनाव के कारण पंकज काफी डिप्रेशन में आ गया उसने दिव्यांग बहन का किचन में दुपट्टा से गला घोंट दिया और ऊपर जाकर खुद ने भी फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम करके जाँच शुरु कर दी है।। वही पुलिस ने बताया की अभी मामला संधिग्ध है। भाई पंकज के पास से सुसाइड नोट मिला है पर उसमे बहन का जिक्र कही नहीं किया गया है। इसलिए पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा।

You missed