Delhi Election Results Live: Reversal of power in trends…! The 'broom' is licking the dust...the 'lotus' is bloomingDelhi Election Results Live
Spread the love

नई दिल्ली, 08 फरवरी। Delhi Election Results Live : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है। वोटों की काउंटिंग चल रही है। शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है। AAP भी कड़ी टक्कर दे रही है. AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं। दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है।

सुबह से हर किसी की निगाहें इस बात पर रहीं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करती है या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं।

केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

दिल्ली चुनाव में ईवीएम की गिनती होने लगी है। शुरुआती रुझानों में केजरीवाल की झाडू लगातार पिछड़ रही है। जबकि बीजेपी का कमल निर्णायक बढ़त बना रहा है। केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी इस समय 43 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है। एक सीट पर कांग्रेस आगे है। करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं। रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं।

ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। कालकाजी सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी 673 वोटों से आगे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज लगातार आगे हैं। रुझानों में बीजेपी 42 और AAP 25 सीटों पर आगे है। कांग्रेस एक सीट पर आगे है।

जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार (Delhi Election Results Live) आगे हैं। करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं। किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं। चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं। दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं। सीलमपुर से AAP के जुबैर अहमद आगे चल रहे हैं। तिलक नगर से AAP से जरनैल सिंह आगे हैं। बिजवासन से कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं।