Deported Migrants: TS Singhdev said a big thing about the deported migrants tied in handcuffs and shackles... Listen to the video hereDeported Migrants
Spread the love

रायपुर, 07 फरवरी। Deported Migrants : अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। यात्रा के दौरान निर्वासित प्रवासियों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधी दिखाई गईं। उनके मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही उन्हें हटाया गया।

यह नजारा देख कर सवाल उठना लाजमी है। क्या इसे मानवीय तरीके से नहीं किया जा सकता था? ये तर्क देते हुए मजबूत विपक्षी ने कड़ी आपत्ति जताई। अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर लाए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव काफी नाराज दिखे। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार को घेरा है और प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से माफी मांगने की मांग की है।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही कह चुके हैं कि वे अवैध प्रवासियों को भारत भेजेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि हमारी सरकार इतनी अक्षम कैसे हो गई कि इन लोगों को सम्मानजनक तरीके से लाने की व्यवस्था नहीं कर सकी। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला देश के स्वाभिमान और गरिमा से जुड़ा है। हथकड़ी और बेड़ियों में बंधे भारतीय नागरिकों की तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब कर रही हैं।

https://twitter.com/EkJantaKiAwaaz/status/1887831240734327292