Spread the love

नई दिल्ली, 5 मई। Divorce Ki Mehndi : सोशल मीडिया पर कब क्या दिख जाए, कोई नहीं जानता है। हर स्क्रोल के बाद सोशल मीडिया पर कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक पोस्ट ऐसे देखे होंगे जिसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं की होगी।

कभी गजब के जुगाड़ तो कभी लोगों की अतरंगी हरकत, कभी लोगों की बहुत अजीब बेवकूफी तो कभी लोगों के अनोखे सेलिब्रेशन भी सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिलते रहते हैं। अभी एक सेलिब्रेशन की ही तस्वीर देखने को मिली। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल पोस्ट में क्या नजर आया?

आपने शादी की मेहंदी तो खूब देखी होगी लेकिन वायरल फोटो में तलाक की मेहंदी देखने को मिली। फोट में नजर आ रहा है कि एक हाथ में मेहंदी लगी हुई (Divorce Ki Mehndi)है। सबसे ऊपर तराजू बना हुआ है जिसमें एक तरफ का पलरा भारी है। हल्के वाले तराजू की तरफ ‘प्रेम 100gm’ लिखा हुआ है तो दूसरे तरफ ‘झगड़ा 200gm’ लिखा हुआ है। उसके नीचे एक टूटा हुआ दिल बना है जिसमें एक तरफ लड़का और दूसरे तरफ लड़की की छवि बनाई हुई है और उस दिल के ऊपर ‘finally divorce’ लिखा हुआ है।

यहां देखें वायरल फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @pb3060 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शादी की मेहंदी सबने देखी है, तलाक की देख लो गांव वालों।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 1 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Divorce Ki Mehndi)है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस यही देखना बाकी रह गया है। वहीं कई सारे लोगों ने हंसने वाली इमोजी और GIF शेयर की है

You missed