Spread the love

नई दिल्ली, 25 मार्च| Dog Viral Video : आजकल आपको हर इंसान जो स्मार्ट फोन चलाता है, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो सोशल मीडिया से दूर हो वरना आजकल तो बच्चे भी सोशल मीडिया चलाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर हर रोज वायरल कंटेंट भी आते ही होंगे।

कभी इमोशनल कर देने वाला वीडियो नजर आता होगा तो किसी वायरल फोटो को देखने के बाद सामने वाले की क्रिएटिविटी की तारीफ करते होंगे। किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ होता है तो कभी लोगों की बेवकूफी का वीडियो वायरल होता है। लेकिन अभी एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि रात में बंदा घर से बाहर निकलता है। वो कार से कुछ लेने के लिए आता है। इस दौरान उसकी कार की बोनट पर एक कुत्ता सो रहा होता (Dog Viral Video)है। उसे वैसे ही सोते छोड़ वो आदमी कार से अपना सामान निकाल लेता है लेकिन दरवाजा बंद होने की आवाज से कुत्ता उठ जाता है। वो आदमी जब वापस जाता है, वो उस कुत्ते के सिर पर हाथ फेरता है।

थोड़ा आगे जाने के बाद वो वापस आता है और उस कुत्ते के सिर पर तब तक हाथ फेरता है, जब तक वो फिर से सो नहीं जाता है। ऐसा नजारा बहुत कम दिखता है और इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है क्योंकि अधिकतर लोग अपनी कार पर कुत्तों को सोने नहीं देते हैं। उसके लिए वो अलग-अलग उपाय करते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नींद सबकी एक जैसी होती है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया (Dog Viral Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई दिल जीत लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई कितने प्यार से सुला दिया यार। तीसरे यूजर ने लिखा- जानवर भी सुकून से सोना पसंद करते हैं।