मुंबई, नवप्रदेश। अंधेरी में रहने वाले दो पड़ोसियों से ‘न्यूड कॉल’ के जरिए 3.63 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। अंबोली पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर (Nude Video Call) दर्ज की है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है को दोनों पीड़ितों को ठगने वाला आरोपी एक ही है या अलग-अलग। पहले मामले में एक 86 साल के बुजुर्ग को शिकार बनाया गया। 28 जुलाई को दोपहर के वक्त बुजुर्ग के मोबाइल पर अनजान वीडियो कॉल आई। उन्होंने रिसीव की तो पता चला कि कॉलर न्यूड (Nude Video Call) थी।
आरोपी ने बुजुर्ग की कॉल के दौरान ही फोटो कैप्चर कर ली और ब्लैकमेल करने लगा। उसने बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। इस बात से डरकर बुजुर्ग ने उसको पैसा देने की बात मान (Nude Video Call) ली।
आरोपी ने बुजुर्ग को दो बैंक अकाउंट दिए और 2.99 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। 29 जुलाई को बुजुर्ग ने अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग के पड़ोस में रहने वाले 58 साल के शख्स भी इसी तरह ठगी का शिकार हो चुके हैं। उनके पास भी एक अनजान महिला का वीडियो कॉल आया था।
इसके बाद उन्हें डिजिटल वॉलेट से 64 हजार रुपये का पेमेंट करना पड़ा। अंबोली पुलिस ने दोनों ही शिकायतों को एक ही एफआईआर में दर्ज कर लिया है।