Spread the love

नई दिल्ली, 2 मई। Earthquake In  Argentina : अर्जेंटीना की धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अर्जेंटीना से लेकर चिली तक की धरती हिल उठी।

भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भूकंप के तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर की ओर खुले आसमान की ओर भागने लगे।

लोगों को तटीय इलाकों से दूर जाने को कहा गया

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, दक्षिणी अर्जेंटीना में उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में ड्रेक पैसेज में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तुरंत बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों से तटों से दूर जाने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की।

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली की ओर से भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर तटीय क्षेत्रों के लिए खतरनाक लहरों की चेतावनी जारी की गई (Earthquake In  Argentina)है। इसके दायरे में अर्जेंटीना के साथ ही चिली का हिस्सा भी आता है।

चिली में तटीय क्षेत्र को खाली कराया गया

उधर, चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया सेवा ने कहा कि देश के दक्षिणी सिरे में मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को सुनामी के खतरे के कारण खाली कराया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिसमें सुनामी वॉर्निंग सायरन बजते हुए और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाते हुए देखा गया।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार देर रात न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट पर 6. 2 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार रात एक बजे के कुछ समय बाद ही (Earthquake In  Argentina)आया। इसका केंद्र न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर से 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। न्यूजीलैंड की भूगर्भीय विज्ञान एजेंसी के अनुसार, न्यूजीलैंड में भूकंप महसूस नहीं किया गया।