ED reveals Lakhma's role in the liquor scam...influence and pressure...former minister used to get 50 lakh rupees per month...listen here and what else was told in the videoED
Spread the love

रायपुर, 15 जनवरी। ED की सप्ताह भर के रिमांड में गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा की शराब घोटाले में भूमिका को लेकर ईडी के वकील डॉ सौरभ पांडे ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री को कैसे-कैसे किन-किन माध्यमों से रुपए पहुंच जाते थे। ईडी की जांच के दौरान गिरफ्तार अनिल सिंह एवं अरुणपति त्रिपाठी ने भी अपने बयान में लखमा को दी जाने वाली रकम का उल्लेख किया है।

और क्या कुछ बताया यहां देखे सुने–