रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुबह से ED ने रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के सर्राफा और कपड़े व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है। ED को काफी समय से जानकारी मिल रही थी इन कारोबारियों के यहां बड़ी नगदी लेन-देन हो रही है। जिसके बाद ED ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि ईडी की टीम सुबह-सुबह पगारिया ज्वेलर्स, सुमीत ज्वेलर्स वहीं दुर्ग के नवकार ज्वेलर्स, सहेली ज्वेलर्स के साथ ही सीए कोठारी ब्रदर्स के यहां भी दबिश दी है।
इसके साथ ही ईडी की टीम ने राजनांदगांव के नकोड़ा टेक्सटाइल पर भी छापा मार कार्रवाई की है। इस लिस्ट में बड़े सीए का नाम भी शामिल है।