दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना प्राइवेट अंग काट लिया। जब असहनीय दर्द हुआ और बुजुर्ग को खून बहने लगा तो परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि जिले के महरोन थाना इलाके में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग को पथरी की शिकायत है। इस वजह से उन्हें पेशाब करने में परेशानी आती थी। बीती रात जब बुजुर्ग से परेशानी सहन नहीं हुई तो उन्होंने घर पर रखी कुल्हाड़ी से खुद का गुप्तांग काट लिया। इससे उनका खून बहने लगा और असहनीय दर्द होने लगा।
दर्द से कराहने की आवाज सुनकर परिजन नींद से जागे और बुजुर्ग के पास पहुंचे। जहां खून बहता देखा परिजन पीड़ित को नजदीक के हटा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उनको दमोह जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
दमोह ज़िला अस्पताल के डॉक्टर मुकेश साहनी के मुताबिक, बुजुर्ग का गुप्तांग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। अब सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल उन्हें खून चढ़ाया जा रहा है, क्योंकि कुल्हाड़ी की चोट से उनका काफी खून बह चुका है।