Election Breaking : Congress or BJP...? Bet worth lakhs was made in the contract... went viral on social media... seeElection Breaking
Spread the love

मध्य प्रदेश, 28 नवंबर। Election Breaking : मध्य प्रदेश में मतगणना की तारीख नजदीक आते ही सरकार बनने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं अब प्रत्याशियों से लेकर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर अब सट्टा लगाया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की हार-जीत को लेकर 1 लाख रुपए का सट्टा लगाया गया है। दो लोगों के बीच सट्टे को लेकर बाकायदा इकरारनामा तैयार किया गया और इस पर गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। यह इकरारनामा 22 नवंबर का है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इकरारनामा में सट्टा लगाने वालों के नाम पूर्व सरपंच धनीराम भलावी और नीरज मालवीय के बीच 1 लाख रुपए की शर्त लगी है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, बीजेपी या कांग्रेस। इसमें ग्राम पंचायत सूखापूरा के पडरभटा निवासी और पूर्व सरपंच  धनीराम भलावी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं नीरज मालवीय का कहना है कि बीजेपी की सरकार बनेगी। 

दोनों ने एक लाख रुपए का चेक हरई निवासी अमित पांडेय के पास जमा करवा दिया है। दोनों के बीच एक लाख रुपए की शर्त को लेकर 5 गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए हैं। अब यह एक लाख रुपए किसके नसीब में लिखे हैं यह 3 दिसंबर को ही पता लगेगा। 

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जहां विधानसभा चुनाव में राजनीतिक जीत हार को लेकर सट्टा लगा है। इसके पहले छिंदवाड़ा में  व्यापारियों के बीच कमलनाथ की जीत और हार पर लाखों रुपए का सट्टा लगाया गया था। दो व्यापारियों के बीच पीसीसी चीफ के हारने और जीतने को लेकर 10 लाख रुपए का (Election Breaking) सौदा हुआ था।

 

You missed