Election Duty Staff: Wow election duty...! Such a scene outside the strong room built in Koni, Bilaspur… See the policemen and employees on duty kept betting in gambling… This VIDEO surfaced.Election Duty Staff
Spread the love

बिलासपुर, 06 मई। Election Duty Staff : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है। मंगलवार यानी के 7 मई को मतदान होना है उससे पहले ही बिलासपुर के कोनी में बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर ऐसा नजारा देखने को मिला जहां पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी व कर्मचारी बाहर बैठकर जुआ खेलते दिखे।

जब मीडिया वहां पर पहुंची तब अफरा-तफरी मच गई। दांव लगा रहे लोग वहां से मुंह छिपाकर भागते दिखे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इनमें पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के लिए शामिल थे।

इस दौरान वे सरकारी कर्मियों के साथ मिलकर जुआ खेलने लगे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 7 बजे कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में कर्मचारी व पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। पर अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल सजाकर वहीं पर दांव लगाने लगे।

इस दौरान अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी। पर मोबाइल कैमरे ने जुआ खेलते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कैद हो गए। एसपी रजनेश सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद ड्यूटी में लगे कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल नाम के दो आरक्षको को तत्काल निलंबित (Election Duty Staff) कर दिया है। वहीं अभी वहां पर और कौन-कौन थे इस बात की पुष्टि की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *