Election Rebellion: Tremendous attack by rebel MLA Brihaspat Singh...! Modi-Shah praise 'Singhdev' from open stage and high command remains silent...?Election Rebellion
Spread the love

रायपुर, 19 अक्टूबर। Election Rebellion : कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। इससे नाराज होकर किसी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया तो कोई इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल हो गया। टिकट कटने की इस कड़ी में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का नाम भी शामिल है। टिकट नहीं मिलने के बाद बृहस्पत सिंह ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अडानी के समर्थन से सीएम बनना चाहते हैं।

टिकट कटने पर फूटा गुस्सा

आपको पता होगा कि बीते कल ही, दूसरी लिस्ट जारी होते ही बगावत बम कांग्रेस में फूट गया है। एक तरहफ जहां अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। वहीं मोहित राम करकेट्टा व बृहस्पत सिंह खुलकर बागी बन गये हैं। दोनों एमएलए ने खुले तौर पर पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।

बृहस्पत सिंह यही नहीं रूके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सिंहदेव के खिलाफ डमी कंडीडेट उतारने की बीजेपी के साथ डील की गयी है। उन्होंने कहा कि ठोको ताली वाले के वजह से पंजाब चला गया, सरगुजा महाराज के कारण छत्तीसगढ़ ना चला जाए। इसलिए उनकी हर बात को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र जैसा हाल यहां पर टीएस सिंहदेव करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के लिए टीएस सिंहदेव कुछ भी कर सकते हैं।

हाईकमान को लिया आड़े हाथों

रामानुजगंज से टिकट कटने पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है। बृहस्पत सिंह ने कहा है कि बड़े नेताओं के साजिश के कारण ही उनका टिकट काटा गया है। बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीजेपी के साथ टीएस सिंहदेव की सांठ गांठ है। खुले मंच से अमित शाह और मोदी की सिंहदेव तारीफ करते हैं, इस मामले में हाईकमान मौन क्यो (Election Rebellion) हैं समझ नहीं आता।