Election Results: Challenge of former minister Mahesh Gagda...! BJP is now in power, will not be spared...listen to VIDEOElection Results
Spread the love

बीजापुर, 04 दिसंबर। Election Results : चुनाव नतीजों आने के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और एसपी अंजनेय वार्ष्णेय पर आरोप की उंगली उठाई है। उन्होंने अधिकारीयों पर विधायक विक्रम की जीत सुनिश्चित करने के लिए निष्पक्ष चुनाव के बजाय पक्षपातपूर्ण मतदान करने का आरोप लगाया। हार के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कलेक्टर और एसपी को चुनौती देते हुए कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और उनके पास कलेक्टर के खिलाफ बहुत सारे सबूत हैं।

बीजापुर कलेक्टर और SP पर गंभीर आरोप

गागड़ा ने कहा कि चूंकि सत्ता में अब भाजपा है, इसलिए वे सीबीआई जांच की मांग भी करेंगे। कड़ी चेतावनी देते महेश ने कहा कि बीजापुर में पिछले पांच सालों में कलेक्टर के मार्फत डीएमएफ समेत अन्य मदों में जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं, सबकी जांच कराई जाएगी। जहां भी भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है, जिम्मेदार अफसर-कर्मी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। भ्रष्टाचार कर जिले से बाहर जो भी कॉटेज-रिर्सोट बने हैं, जांच की आंच से वहां तक भी पहुंचेगी। गागड़ा ने दो टूक कहा कि जिन्होंने कांटा बोया है, उनके हिस्से कांटे ही आएंगे। गागड़ा ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी कि बैक डेट से कोई चेक ना कटे और ना ही किसी तरह की राशि का आहरण हो।

पांच साल के काम की फाइल दोबारा खुलेगी

महेश गागड़ा ने कहा कि, पंचायत सचिव से लेकर अधीक्षकों की बैठक लेकर उन पर कांग्रेस के पक्ष में काम करने का दबाव डाल रहे थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अफसर से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी।

अधीनस्थ अफसर-कर्मियों पर ना सिर्फ दबाव डाला गया था, बल्कि विधायक निवास से तैयार सूची के आधार पर पीठासीन अफसरों को बदलने में कलेक्टर पीछे नहीं थे। इतना ही नहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा का हवाला देते उनका भयादोहन का प्रयास भी किया गया। उन्होंने कहा कि डीएमएफ से पिछले पांच साल में हुए सभी निर्माण कार्यों की फाइल दोबारा खोली जायेगी।

मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसपर महेश गागड़ा (Election Results) ने कहा, भाजपा सभी जाति-समाज का सम्मान करती है। लिहाजा जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते केंद्र की तरफ से उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।