Pensioners of Urban Bodies: Big Breaking...! 4% increase in dearness relief for pensioners of 7th pay scale and 9% increase for pensioners of 6th pay scalePensioners of Urban Bodies
Spread the love

रायपुर, 15 जनवरी। Election Through EVM : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव बैलेट पेपर की जगह EVM से कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसका गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इससे पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि ईवीएम की व्यवस्था में समय लग सकता है, लिहाजा नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हो सकते हैं। अब निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से ही कराए जाने का निर्णय लिया है।