भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दबंगो द्वारा बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा जा रहा है। जब ये पिटाई की जा रही थी तो किसी ने इसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद सारे के सारे बदमाश वहां से भाग निकले।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ दबंग लाठी-डंडों से स्कूल के अंदर घुस कर प्रिंसिपल राम कुमार शर्मा की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना 16 जुलाई की है। जब दबंग प्रिंसिपल को पीट रहे थे, तो किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
घायल प्रिंसिपल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल ने कुछ बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दी थी। साथ ही स्कूल में पढ़ रहे कुछ बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेज दिया था। इससे नाराज होकर गांव के लोगों ने प्राचार्य की पिटाई कर दी। इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में सीट फुल थीं, जिस कारण बच्चों को एडमिशन देना संभव नहीं था। उन्होंने इतनी सी बात के लिए पिटाई कर डाली। उन्होंने बताया, ”मैंने मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।”