Ex MLA raised questions on state leadership...! Show cause notice issued to Kuldeep Juneja... see the order hereEx MLA
Spread the love

रायपुर, 18 फरवरी। Ex MLA : नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बगावत के सुर अलापने शुरू कर दिए हैं।आज पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए।

अब पार्टी पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। कुलदीप जुनेजा ने दीपक बैज को लेकर बयान दिया था। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने कहा है कि प्रदेश प्रभारी प्रदेश सह प्रभारी दोनों को जानकारी दी जा चुकी है। कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ नोटिस जारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : CG ki Politics : कांग्रेस की करारी हार पर Ex MLA कुलदीप जुनेजा ने PCC चीफ दीपक बैज के लिए कही ये बड़ी बात…यहां देखें VIDEO

कुलदीप जुनेजा ने PCC चीफ पर दिया था बयान

नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। कुलदीप जुनेजा ने कहा था कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। पूर्व विधायक जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।