Spread the love

मोरबी, 20 अप्रैल। Faithful Dog Video : गुजरात के मोरबी में एक पालतू कुत्ते ने तीन हमलावरों से अपने मालिक की जान बचा ली। इसके साथ ही लूट से भी फॉर्म हाउस को बचा लिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों हमलावर, किसान और पालतू कुत्ता नजर आ रहे हैं।

जिस किसान पर हमला हुआ था, उसका नाम अमित ठेबा बताया जा रहा है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। टंकारा तहसील के मिताना गांव की इस घटना के बाद किसान ने टंकारा पुलिस में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

टंकारा डिएसपी समीर सारडा ने बताया कि जिस किसान पर हमला हुआ था, वह खेती करने के अलावा शादियों में घोड़ी ले जाने का काम करता है। किसान का किसी के साथ विवाद हुआ (Faithful Dog Video)होगा। इसी वजह से रात में दो बजे के करीब तीन हमलावर उसके घर में घुसे और उस पर हमला कर दिया। पीड़ित को तीनों हमलावरों ने घेर रखा था और एक उसे मार रहा था|

तीन हमलावरों पर भारी पड़ा अकेला कुत्ता  

अपने मालिक के साथ मारपीट देखकर कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। इसके बाद मालिक के दिमाग में कुत्ते की मदद लेने का विचार आया। वह किसी तरह हमलावरों से भागते हुए कुत्ते के करीब पहुंचा और उसकी रस्सी खोल दी। रस्सी खुलने के बाद कुत्ते ने तीनों हमलावरों को भगा दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी (Faithful Dog Video)है। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है|

कुत्ते का नाम जॉनी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कुत्ता विदेशी ब्रीड का है। घटना के बाद कुत्ते के मालिक ने उसके साथ मस्ती करते हुए कुछ वीडियो भी साझा किए हैं।

You missed