भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बुधवार की देर रात एक ही परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।
पती-पत्नी और दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंची। जिसके बाद हर एंगल से घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है।
मामला भिलाई से लगे कुम्हारी के अकोला गांव की है। जहां यह भयानक वारदात हुई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस एसपी डॉ अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।