Famous Youtuber Suicide: YouTuber Malti Chauhan's hanging body found in room...fans stunnedFamous Youtuber Suicide
Spread the love

उत्तरप्रदेश, 23 नवंबर। Famous Youtuber Suicide : पूर्वांचल की मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव गुरुवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। मालती चौहान की मौत से उनके फैंस सन्न रह गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने मालती के शव को नीचे उतार दिया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों ने पति विष्णु चौहान पर हत्या का आरोप लगाया है। मालती के पिता ने इस मामले में दामाद यूट्यूबर विष्णु राज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी यू ट्यूबर मालती चौहान पत्नी विष्णु चौहान बुधवार की देर रात कमरे में सोने चली गई। गुरुवार की सुबह सास ज्ञानमती देवी ने आवाज दी तो काई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो मालती का शव पंखे में बंधी साड़ी से लटक रहा था। इस पर ज्ञानमती ने शोर मचाया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव नीचे उतारकर बरामदे में रख दिया था।

मालती के पिता कोतवाली खलीलाबाद के उमरी कला निवासी दीप चन्द्र ने अपने दामाद यू ट्यूबर विष्णुराज पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी विष्णु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मालती चौहान के साढ़े छह लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि पति के साथ जो चैनल बनाया है, उसके 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

अवैध संबंध का दिया हवाला

मालती के पिता दीप चंद्र ने दूसरी तहरीर देकर सबको चौंका दिया। इसमें उसने एक महिला और एक युवक के मालती की हत्या में शामिल होने का हवाला दिया है। सीओ धनघटा को दी गई दूसरी तहरीर में दीपचंद्र ने कहा है कि उसका दामाद काफी दबंग है। उसका एक महिला से अवैध संबंध था। साजिश कर योजनाबद्ध तरीके (Famous Youtuber Suicide) से उसने महिला के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी।

You missed