अमरोहा। उत्तरप्रदेश से रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को हवस मिटाने का जरिया बनाया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती भी कर दिया।
जिसके बाद इस मामले का खुलासा होते ही आरोपी पिता को महज 14 दिन के ही अंदर उम्रकैद की सजा मिला गई, साथ ही पिता को 53 हजार का जुर्माना देने की भी सजा सुनाई है, उसमें से आधी राशि पीड़िता को देनी होगी।
मामला उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले का है। जहां पीड़िता ने बताया कि उसका पिता एक ईंट भट्टे में मजदूरी का काम करता है। जैसे ही घर के बाकी लोग घर से बाहर जाते थे तो पिता उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था और इस बात को छिपाने के लिए कहता था।
साथ ही कहता था कि अगर किसी को इस बात की कानोकान खबर लगी तो वो उसे जान से मार देगा। जिसके बाद एक अचानक नाबालिक के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ जब परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।