सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने पांचवें निकाह की तैयारी कर रहा था, लेकिन इसी दौरान अचानक इसकी भनक उसके बच्चे और पत्नी को लगी। महिला अपने 7 बच्चों संग कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जहां बच्चों ने अपने ही पिता की जमकर पिटाई कर दी।
पिता और बच्चों के हंगामे के बीच शादी के लिए आई पांचवी दुल्हन मौक़ा देखते ही फरार हो गई। पुलिस ने मौके से पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बच्चों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली देहात इलाके के सरदार कॉलोनी क्षेत्र का है। जहां मोहल्ला पटिया के रहने वाला 45 वर्षीय शफी अहमद अपनी पांचवीं शादी का सपना संजोकर निकाह की तैयारी में मशगूल था। जिसके बाद शफी अहमद चोरी छिपे निकाह करने जा रहा था तो उसी दौरान उनके सातों बच्चों को भनक लग गई और मां के साथ मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा।
पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति पांचवीं बार निकाह करने जा रहा था. वह अपनी संपत्ति पांचवीं पत्नी के नाम करने वाला था। बच्चों ने बताया कि पिता ने पहली शादी वाली औरत को तलाक दे दिया था और दूसरी शादी जिससे की वो मेरी मां हैं. हम सभी 7 भाई-बहन हैं। बच्चों का आरोप है कि इसके बाद पिता ने तीसरी और चौथी शादी सब से छुपाकर कर ली।