Spread the love

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। Fight Between Womens : सोशल मीडिया की गलियों में आपको कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है। आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कब क्या दिखेगा। हर दिन लोग कुछ न कुछ तो पोस्ट करते ही हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर ज्यादातर लोगों का ध्यान खींचते हैं,

वो वायरल हो जाते हैं। आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट देखे ही होंगे। कभी स्टंट, कभी जुगाड़ तो कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है। कभी मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं|

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कपड़े के स्टॉल पर कुछ महिलाएं खड़ी हैं और अचानक एक महिला दूसरी महिला को थप्पड़ मार देती (Fight Between Womens)है। इसके बाद क्या था, दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है।

वीडियो में एक कट के बाद दिखता है कि एक महिला को दो महिलाएं मिलकर मार रही हैं। जिस महिला को मार पड़ रही है, वो वही है जिसने पहले थप्पड़ मारा था। एक बार आप भी वायरल वीडियो को देखिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘महिलाओं के बीच में क्लेश हुआ क्योंकि दोनों एक ही कपड़ा खरीदना चाहती थी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या दिन आ गए, अब कपड़े को लेकर भी लड़ाई हो रही। दूसरे यूजर ने लिखा- महिलाएं कपड़े को लेकर समझौता नहीं (Fight Between Womens)करती। तीसरे यूजर ने लिखा- रेल बना दी दीदी ने मार मार के।

दिल्ली पुलिस ने वीडियो को लेकर क्या बताया?

महिलाओं की लड़ाई के वायरल वीडियो के बारे में जब दिल्ली पुलिस से पूछा गया तो इस मामले में पुलिस ने कहा, ‘उनके पास किसी तरह की कोई शिकायत नही आई है। वीडियो कब का है, यही भी स्पष्ट नही है। इस संबंध में अगर शिकायत आती है तो पता करेंगे कि ये क्या मामला था मगर अभी कोई शिकायत नही है, इस तरह के झगड़ो में कॉग्निजेबल एक्ट बनता भी नहीं है।’