दौसा। दौसा के एक सरकारी स्कूल में में पढ़ने वाली नाबालिक के साथ किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद उसे हाइवे पर फेंक दिया। घटना के 10 घंटे बाद जब पीड़िता के घर में फोन पहुंचा तो पिता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जब नाबालिग सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकली और स्कूल के बीच में से जब वो फोटो कराने निकली तो दो बाइक सवार बदमाश आए। नाबालिग को किडनेप किया और उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसे होटल के रूम में ले गए। उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी है। पुलिस ने दोनों फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।